सवनवा में ना जईबे ननदी
बादल...मेघ ..
भारतीय साहित्य का ओढ़ना -बिछौना है .नाम नहीं गिनाउंगा .लोक साहित्य .लोकगीत ,लोक कथा बादल और बदरी के बीच खींची पतली लकीर के मर्म को उजागर कर देती है .बादर 'घिरते ही ' पृथ्वी व्याकुल हो जाती है .और पहली फुहार ? प्रफुल्लित धरती की सुगंध जिसे नहीं सुहाया उसकी जिंदगी अकारथ .सस्य श्यामला पृथ्वी धानी चूनर ओढ़ लेती है .ऋतु संहार में काली दास ने मुग्धाओं के ग्व्याकुल मन का जिक्र किया है .दामिनी की तड़क प्रेमी युग्म को चिपटा देता है .नई नवेली दुल्हन आयी है .मायके में झूला पड़ा है ,भाई बुलाने आया है .वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है .अपनी ननद से कहती है -चाहे रिसिआयं चाहे कोहाय ,सवनवा में ना जईबे ननदी . गिरिजा देवी कजरी गा रही हैं ..मै अपने बरामदे में बैठा हूँ . पुराने घर के खपरैले मुडेर पर काली कजरारी बदरी चढी बैठी है ... गाँव की खुशबू से सराबोर ...मोटू अनार के दाने निकाल कर ,आँखों में बदरी फैलाए है .....
बादल...मेघ ..
भारतीय साहित्य का ओढ़ना -बिछौना है .नाम नहीं गिनाउंगा .लोक साहित्य .लोकगीत ,लोक कथा बादल और बदरी के बीच खींची पतली लकीर के मर्म को उजागर कर देती है .बादर 'घिरते ही ' पृथ्वी व्याकुल हो जाती है .और पहली फुहार ? प्रफुल्लित धरती की सुगंध जिसे नहीं सुहाया उसकी जिंदगी अकारथ .सस्य श्यामला पृथ्वी धानी चूनर ओढ़ लेती है .ऋतु संहार में काली दास ने मुग्धाओं के ग्व्याकुल मन का जिक्र किया है .दामिनी की तड़क प्रेमी युग्म को चिपटा देता है .नई नवेली दुल्हन आयी है .मायके में झूला पड़ा है ,भाई बुलाने आया है .वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है .अपनी ननद से कहती है -चाहे रिसिआयं चाहे कोहाय ,सवनवा में ना जईबे ननदी . गिरिजा देवी कजरी गा रही हैं ..मै अपने बरामदे में बैठा हूँ . पुराने घर के खपरैले मुडेर पर काली कजरारी बदरी चढी बैठी है ... गाँव की खुशबू से सराबोर ...मोटू अनार के दाने निकाल कर ,आँखों में बदरी फैलाए है .....
साधुवाद आपको सर..
ReplyDeleteलफ़्ज़ों से बनी मधुर भावनाओं की आपकी ये सावन की दुनिया निश्चित तौर पर बहुत ही मीठी सी अनुभूति जगाती है,
सर हम रसिकों के लिए इसका थोडा सा और विस्तार करें.....
एक बोल याद आ गए अचानक आपका लेख पढने के उपरान्त........'' कईसे खेलय जैइबू सावन मे कजारिया, बदरिया घिर आयी ननदी ''
जय हिंद
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसावन/ चौमासा सुकारथ हुआ,
ReplyDeleteऊसर को भी हरिया देता है,
और फिर कजरी का आनंद -
'घरवा में से निकरीं ननद भउजइया, जुलुम जोरी दूनो -----
सर, गिरजा देवी के गाये इस कजली का लिंक भी लगा देते तो हम भी सुन पाते.. मधुर गीत और भादों में सावन की फुहारें....
ReplyDeleteजी आप आज की आधुनिक तकनीकियों के माध्यम से लोक को मुख्य धारा में रखे हैं इसलिए लोक आपका ऋणी रहेगा !
ReplyDelete